इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर फर्जी खबरों का वायरल होना आम बात है. अभ ऐसा ही एक मामला ताज होटल को लेकर आया है जिसको लेकर ताज होटल ने नोटिस जारी कर लोगों से सतर्क रहने के लिए कहा है.

ताज होटल ने एक ट्वीट कर अपने ग्राहकों को सतर्क होने के लिए कहा है और ऐसे वॉट्सऐप मैसेज पर भरोसा न करने के लिए कहा है जिसमें वेलेंटाइन को लेकर ताज होटल की ओर से ताज एक्सपीरियंस गिफ्ट कार्ड देने की बात कही गई है. रिपोर्ट के अनुसार वॉट्सऐप मैसेज में वेलेंटाइन गिफ्ट देने की बात कही गई है और इसमें लिखा है कि ताज होटल सात दिनों के लिए फ्री स्टे ऑफर कर रहा है. इसके साथ मैसेज में एक लिंक भी दिया जा रहा है जो कि मैलवेयर है.

इसको लेकर ताज होटल ने एक ट्वीट पोस्ट करते हुए लिखा कि, ” हमारे संज्ञान में आया है कि एक वेबसाइट वेलेंटाइन डे को प्रमोट कर रही है, जिसमें वॉट्सऐप के जरिए से एक ताज एक्सपिरियंस गिफ्ट कार्ड ऑफर कर रही है. हम बताना चाहेंगे कि ताज होटल्स या IHCL ने इस तरह का कोई प्रमोशन नहीं किया है. हम इस पर ध्यान देने और सावधानी बरतने का अनुरोध करते हैं.”

भूलकर भी न दें ऐसे मैसेज पर प्रतिक्रिया

आपको बता दें कि वॉट्सऐप ऐसे मैसेज से लगातार बचने के लिए कहता रहा है. वॉट्सऐप के अनुसार ऐसे फेक मैसेज वॉट्सऐप या ईमेल के जरिए आते हैं और इससे हमें हमेशा बच कर रहना चाहिए. इसकी पहचान करने को लेकर चार जरूरी बातें बताई हैं जिससे आप ऐसे मैसेज से बच सकते हैं.
– मैसेज भेजने वाला व्यक्ति खुद को वॉट्सऐप से जुड़ा हुआ बता सकता है.
– ऐसे मैसेज के कंटेंट में इसे फॉरवर्ड करने की बात जरूर कही जाएगी.
– इसके अलावा मैसेज में यह भी कहा जा सकता है कि आपर ऐसे मैसेज को फॉरवर्ड कर अकाउंट सस्पेंशन आदि से बच सकते हैं.
– ऐसे मैसेज में वॉट्सऐप या अन्य जगहों से रिवॉर्ड या गिफ्ट मिलने की बात भी कही जाएगी.