वॉट्सऐप प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर उठे बवाल के बाद दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने अपने फॉलोअर्स को सिग्नल ऐप इस्तेमाल करने की सलाह दी थी जिसके बाद से इस ऐप के यूजर बहुत तेजी से बढ़ गए. लेकिन क्या आपको मालूम है कि एलन मस्क इन दिनों एक और ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं जिसका नाम Clubhouse है. इस ऐप को लेकर उन्होंने एक ट्वीट किया जिसके बाद से इस ऐप के बारे में जानने की लोगों में उत्सुकता बढ़ गई है.

एलन मस्क ने एक फरवरी को Clubhouse ऐप पर जाकर लोगों से बातचीत की और लोगों के सवालों के जवाब भी दिए. तो चलिए जानते हैं कि यह ऐप क्या है और कैसे काम करता है.

क्या है Clubhouse?

Clubhouse एक वॉयस-बेस्ड सोशल मीडिया ऐप है.

यह ऐप फेसबुक, ट्विटर जैसे सोशल मीडिया ऐप्स से बिल्कुल अलग है और एक बार इस ऐप में लॉगिन करने के बाद आप अपने एरिया ऑफ इंट्रेस्ट के अनुसार अलग-अलग चैट को जॉइन कर सकते हैं. इसके अलावा इसमें आपको अपने विचारों को भी रखने का मौका मिलेगा. इसके अलावा आप अलग-अलग रूम्स में जाकर सिर्फ उसे सुनकर मजा ले सकते हैं. इसके अलावा यूजर्स खुद भी अपना रूम होस्ट कर सकते हैं.

Clubhouse का ऐसे पा सकते हैं एक्सेस

इस ऐप को जॉइन करने के लिए आपके पास इनवाइट होना जरूरी है. मौजूदा Clubhouse यूजर आपको इनवाइट भेजकर जॉइन करवा सकता है. लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि एक यूजर के पास मात्र दो इनवाइट भेजने का अधिकार होता है. अभी यह ऐप मात्र iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध है और आप लॉगिन करके इनवाइटा का इंतजार कर सकते हैं.

आपको बता दें कि Clubhouse को गूगल में काम कर चुके रोहन सेठ और Pinterest में काम कर चुके पॉल डेविडसन ने बनाया है. इन दोनों ने मिलकर 2020 की शुरुआत में अल्फा एक्सप्लोरेशन कंपनी की शुरुआत की और फिर पिछले साल मार्च में Clubhouse का बीटा वर्जन रिलीज किया. 

Clubhouse का ऐसे पा सकते हैं एक्सेस

Clubhouse App Kaise Join Kare

इस ऐप को जॉइन करने के लिए आपके पास इनवाइट होना जरूरी है. मौजूदा Clubhouse यूजर आपको इनवाइट भेजकर जॉइन करवा सकता है. लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि एक यूजर के पास मात्र दो इनवाइट भेजने का अधिकार होता है. अभी यह ऐप मात्र iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध है और आप लॉगिन करके इनवाइटा का इंतजार कर सकते हैं.

आपको बता दें कि Clubhouse को गूगल में काम कर चुके रोहन सेठ और Pinterest में काम कर चुके पॉल डेविडसन ने बनाया है. इन दोनों ने मिलकर 2020 की शुरुआत में अल्फा एक्सप्लोरेशन कंपनी की शुरुआत की और फिर पिछले साल मार्च में Clubhouse का बीटा वर्जन रिलीज किया.