WhatsApp ने एक बहुत बड़ा update किया है। जिसका नाम WhatsApp Pay है। यदि अपनी भाषा में कहें तो WhatsApp ने भी भारत में Online Payment करने का फीचर को लांच कर दिया है। तो दोस्तों आज के इस लेख में हम लोग जानेंगे कि WhatsApp Pay क्या है? WhatsApp Pay से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में जानेंगे।

WhatsApp Pay क्या है?

जैसा कि आप लोगों नाम से पता चल रहा होगा कि WhatsApp Pay क्या है? लेकिन इसके बारे में आप लोगों को पूरी जानकारी जरूर होनी चाहिए। तो आप WhatsApp Pay के द्वारा आप किसी भी व्यक्ति को ऑनलाइन पैसे भेज सकतें हैं। और वह पैसा उस व्यक्ति बैंक अकाउंट में सीधे क्रेडिट हो जाता है आप जिसे भी भेजतें हैं। इस फीचर को WhatsApp ने भारत में 6 नवम्बर 2020 को लांच कर दिया है। यदि आप भी WhatsApp का उपयोग करते हैं। तो आप इस फीचर का लाभ ले सकतें हैं। WhatsApp Pay का यह फीचर UPI के साथ काम करता है।

WhatsApp Payment को कैसे Enable करें?

व्हाट्सएप पेमेंट को enable करने के लिए आप निचे दिये गये स्टेप्स को फॉलो कर सकतें हैं

  1. सबसे पहले आपको अपने WhatsApp ऐप को Open कर लेना है।
  2. अपने WhatsApp में दाहिने तरफ उपर दिख रहे तीन बिंदु (Three Dots) पर क्लिक करें।
  3. आपको Payments का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें।
  4. जैसे ही आप Payments के विकल्प पर क्लिक करेंगे तो आपको Add payment method का विकल्प दिखाई देगा। आपको Add payment method पर क्लिक कर देना है।
  5. Add payment method के क्लिक करने के बाद आपको अपना Bank लिंक करने को कहेगा आप अपना बैंक चुनकर Add कर दें। (याद रहे आपका WhatsApp Number और जो आपने अपना मोबाइल नंबर बैंक में दिया है दोनों एक ही नंबर होना चाहिए)
  6. अब आपको कुछ Term and Condition देखने को मिलेगा उसे पढ़कर Agree कर दें
  7. अब अपने Mobile Number को Verify करें।
  8. Mobile Number को Verify करने के बाद आपको अपना UPI Verify करना होगा।
  9. अब आपको अपने बैंक लिस्ट दिख जाएगी आप अपना बैंक select करके उस पर क्लिक कर दें।
  10. अब आपको Virtual Payee Address बनाना होगा जिसमें आपको अपने Debit Card की details भरनी होगी।
  11. Debit Card की details को भरने के बाद आप Submit पर क्लिक कर दे आप आप WhatsApp Payment कर सकतें हैं।

यह भी पढ़ें : WhatsApp पर कैसे भेजें पैसे?