WhatsApp Pay के जरिए पैसे भेजना एक मेसेज या फोटो भेजने जितनी ही आसान है। इसके लिए WhatsApp Open करके उस Contacts पर जाएं जिसे आप पैसे भेजना चाहते हैं। अब आप नीचे दिए गए अटैचमेंट ऑइकॉन पर क्लिक करेंगे तो Gallery और Documents के साथ ही Payment का ऑप्शन भी दिखाई देगा। अब जितने पैसे भेजना चाहते हैं वह टाइप करें। इसके साथ आप Massage भी लिख सकते हैं। इसके बाद UPI पिन डालने के बाद पैसे चले जाएंगे।
यह भी पढ़ें : Whatsapp Payment Account Enable Kaise Kare
WhatsApp से Payment से जुड़ी जरूरी बातें
यदि आप WhatsApp से Payment करतें हैं, तो भेजने वाले और प्राप्त करने वाले दोनों का ही WhatsApp Updated Version होना जरूरी है।
भेजने वाले और प्राप्त करने वाले दोनों का ही WhatsApp Payment Enable होना जरूरी है।
Sender और Receiver दोनों का ही UPI से रजिस्टर होना जरूरी है।
आपका जो WhatsApp Number है वही Number आपके Bank से लिंक होना जरूरी है।
WhatsApp Pay के लाभ
WhatsApp Pay के द्वारा payment करना बहुत ही आसान होगा।
आप WhatsApp Pay के द्वारा किसी भी UPI पर payment कर सकतें हैं।
आप एक ही Apps के द्वारा चैटिंग और पेमेंट्स दोनों कर पायेंगे इसलिए आपको फालतू के apps रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
FAQ About WhatsApp Payment
1. क्या WhatsApp से Payment करना Secure है?
अभी यह कह पाना मुश्किल है कि WhatsApp से Payment करना Secure है की नहीं लेकिन उम्मीद है कि यह सही ही होगा।
2. यह नये उपयोगकर्ता के लिए कितना आसान होगा?
इसका उपयोग करना नये और पुराने उपयोगकर्ता दोनों के लिए बहुत आसान है।
3. WhatsApp Payment का उपयोग कहाँ होता है?
इसका उपयोग Online Money Transfer के लिए किया जाता है। इस फीचर को WhatsApp ने अभी जल्दी लांच किया है।
0 Comments
Post a Comment