आजकल लगभग सभी लोग WhatsApp पर नया Account बनाना सीख जाते हैं। क्योंकि WhatsApp चलाने के लिए हमें WhatsApp पर पहले Account बनाना पड़ता हैं। लेकिन हम WhatsApp Account Delete करने के बारे में बहुत कम जानकारी रखते हैं। या फिर बिल्कुल भी नहीं जानते हैं। आज के इस लेख में मैं आप लोगों को बताऊंगा कि आप लोग अपने WhatsApp Account हमेशा के लिए कैसे Delete करे? इसलिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

Read Also : Telegram Account Delete Kaise Kare 

WhatsApp क्या है? (What is WhatsApp in Hindi)

WhatsApp दुनिया का बेहद पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है इसके माध्यम से आप ऑनलाइन chats, video call और photo, video भी शेयर कर सकते है। whatsapp के इन्ही सब फीचर्स के कारण इसके यूजर्स की संख्या पूरी दुनिया में बढ़ती जा रही है। भारत में भी अधिकतर smart phone यूजर्स के स्मार्टफोन में WhatsApp होता है।

WhatsApp Account Delete क्या है?

यदि आप अपना अकाउंट डिलीट करते हैं तो आप दोबारा Account का Access नहीं पा सकते हैं। ध्यान रहे कि Whatsapp Account Delete करने की प्रक्रिया शुरू होने से 90 दिन तक Whatsapp पर मौजूद सारी जानकारी डिलीट होती है। वॉट्सऐप का कहना है कि यूजर के व्हाट्सऐप Backup की सारी जानकारी की कॉपी Account Delete होने के 90 दिन बाद तक मौजूद रहती है।

WhatsApp Account हमेशा के लिए कैसे Delete करे

दोस्तों यदि आप भी अपने व्हाट्सऐप अकाउंट हमेशा के लिए Delete करना चाहतें है तो आप WhatsApp Account Delete निचे दिए गये Steps को फॉलो कर सकतें हैं।

Step 1. सबसे पहले अपने WhatsApp को Open करें दायें तरफ कोने पर मौजूद Three Dot पर क्लिक करें और Setting में जाये।

Step 2. अब आपको Account का option दिखेगा उस पर क्लिक करें।

Step 3. जैसे ही आप Account पर क्लिक करते है आपको कुछ और option दिखाई देता है जिसमें सबसे नीचे आपको Delete My Account का option दिखेगा।

Step 4. अब आप Delete My Account पर क्लिक करें।

Step 5. इसके बाद आपको अपनी Country India Select करना है और अपना Mobile Number डालना है।

Step 6. अब Select Reason में कोई कारण Select करले और नीचे के Option यदि कुछ लिखना चाहे तो लिखें या फिर खाली छोड़ दे। इसके बाद Delete My Account पर क्लिक कर करें।

Step 7. अब आपका व्हाट्सऐप अकाउंट पूरी तरह से Successfully Delete हो जायेगा।

WhatsApp Account Delete करने से ध्यान देने वाली बातें

  • जब आप Delete My Account पर क्लिक कर देतें है तो आप इसे Stop नहीं कर सकतें और न ही बदल सकतें हैं।
  • आप चाहें तो दोबारा Account बना सकतें हैं लेकिन आपका पुराना Data वापस नहीं आयेगा।
  • आपके दोस्तों की Whatsapp Contact List से आपका Deleted Whatsapp दिखना बंद हो जायेंगे।

दोस्तों अब आप लोगों को समझ में आ गया होगा कि WhatsApp Account हमेशा के लिए कैसे Delete करे? मैं उम्मीद करता हूँ कि मेरा यह लेख आपको लोगों को बहुत पसंद आया होगा। यह लेख पसन्द आया हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ share करें। ताकि सबको इसके बारे में जानकारी मिल सके। धन्यवाद!