मुंबई पुलिस ने वेब सीरीज 'गंदी बात' फेम एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ (Gehana Vasisth) को गिरफ्तार कर लिया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार उन पर पोर्न वीडियो शूट करने सहित उन पोर्न वीडियो को वेबसाइट पर अपलोड करने के आरोप हैं। गहना को मुंबई क्राइम ब्रांच की प्रोपर्टी सेल ने गिरफ्तार किया है।

गहना को रविवार को मुंबई में एक कोर्ट में पेश किया जाएगा। गहना को नवंबर 2019 में एक शूटिंग के दौरान कार्डियक अरेस्ट आया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था।

वे ALT Balaji की 'गंदी बात' सहित Ullu एप्प के कुछ शो में नजर नजर आ चुकी हैं।

मिस एशिया बिकनी' का ताज जीतने वाली गहना वशिष्ठ ने विज्ञापनों, हिंदी और तेलुगु सिनेमा में भी काम किया है।

बता दें कि इससे पहले मुंबई क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को पोर्न फिल्में के रैकेट का भांडाफोड़ करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया था। सूत्रों के अनुसार इनसे पूछताछ के बाद शनिवार रात गहना को गिरफ्तार किया गया।

गहना पर 87 अश्लील वीडियो शूट के आरोप

सूत्रों के मुताबिक वेब सीरीज और सीरियल के नाम पर पॉर्नोग्राफी वीडियो बनाया जाते थे और उन्हें विभिन्न वेबसाइट और एप्प पर अपलोड किए जाता रहा।

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक गहना पर 87 आपत्तिजनक और अश्लील वीडियो शूट करने और उन्हें वेबसाइट्स पर अपलोड करने के आरोप हैं। इस वेबसाइट पर कंटेंट देखने के लिए सब्सक्रिप्शन की जरूरत होती है। एक यूजर से इसके लिए 2000 रुपये वसूले जाते थे।

मड आईलैंड को बंगलों में होती थी पोर्न फिल्मों की शूटिंग

अभी तक सामने आई जानकारी के अनुसार ऐसी फिल्मों की शूटिंग मुंबई के मड आइलैंड के बंगलों में होती थी। कोरोना के लॉकडाउन के दौरान भी जब फिल्मों, धारावाहिकों आदि की शूटिंग बंद थी तब पोर्न फिल्मों की शूटिंग जारी थी।

कोरोना के निपटने में लगे होने के कारण पुलिस का ध्यान कभी इस ओर नहीं गया। मड आईलैंड में कई बड़े सेलिब्रिटिज के भी बंगले हैं जो शूटिंग के लिए किराये पर लिए जाते रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि कई बंगलों में सेक्स रैकेट भी चल रहा है।

इन फिल्मों की शूटिंग के बाद इन्हें कई एप्प पर अपलोड किया जाता था और वेब सीरीज के नाम पर यूजर्स से सब्सक्रिप्शन लिए जाते थे।