यदि आप एक ब्लॉगगेर है तो अपने ज़रूर कॉपी (कॉपीराइट) कॉंटेंट का नाम सुना होगा और आप डेली देखते होंगे की बहुत से ब्लॉगगेर्स दूसरे वेबसाइट के कॉंटेंट को कॉपी करके अपने वेबसाइट मे डाल देते है.
आप पोस्ट के टाइटल को देख कर समझ सकते है की नुकसान तो तीख है पर क्या फयडे भी है कॉपी करने के.. तो मे आपको सिंपल एक शब्द मे खाना चाहूगा की कॉपी करने मे 1% भी फ़ायदा नही है. (नोट: फ़ायदा साबद सिर्फ़ जो कॉपी करते है उसके लिए आड किया गया है जिसका इस पोस्ट से कोई संबंध नही है.)
कॉपीराइट कॉंटेंट आज कल ब्लॉग्गिंग की दुनिया मे एक बहुत ही हॉट टॉपिक बन गया है. मई भी कॉपीराइट कॉंटेंट के बारे मे डेली कुछ ना कुछ सुनता रहता हू. यदि आप भी दूसरे के वेबसाइट से कॉंटेंट को कॉपी करके अपने वेबसाइट मे डालते है तो आपको ये सुनने मे बहुत बुरा लगेगा की आप अपना टाइम ब्लॉग्गिंग मे वेस्ट कर रहे है. क्योकि कॉपीराइट कॉंटेंट का कोई फ्यूचर नही है.
कॉपीराइट कॉंटेंट केवल आपका टाइम बर्बाद करता है और उसका कोई बेनेफिट नही मिलता है. कॉपीराइट कॉंटेंट से ना कमाई होती है और नही वेबसाइट पर ट्रॅफिक आती है. पहले की तुलना मे इंटरनेट और भी लेटेस्ट और स्मार्ट हो गया है खास कर गूगल.
जो ब्लॉगगेर्स कॉंटेंट कॉपी करके अपने वेबसाइट मे पब्लिश करते है. उनके लिए गूगल ने गूगल पंडा को लॉंच किया है. गूगल पंडा कॉपीराइट कॉंटेंट को आसानी से पहचान कर उसकी रिपोर्ट गूगल को देता है.
इसलिए मई आप से यही कहूँगा की अगर आप इंटरनेट पर कुछ करना चाहते है तो कॉपीराइट करना बंद कर दे. जो आपको आता है उसको करे. ये ज़रूरी नही सब ब्लॉग्गिंग से रिलेटेड ही वेबसाइट बनाए और भी बहुत से टॉपिक है जिन पर वेबसाइट करके अकचे पैसे कमा सकते है. आप बोल्लयऊूद, स्पोर्ट, हेल्त, खाना बनाना, एजुकेशन, फिटनेस, ट्रॅवेल, मोटिवेशन, एट्सेटरा. टॉपिक पर भी अपना ब्लॉग बना सकते है.
चलिए अब दूसरे के वेबसाइट से कॉंटेंट कॉपी करने से होने वेल नुकसान के बारे मे जान लेते है.
#1 कॉपीराइट कॉंटेंट का कोई फ्यूचर नही होता है
यदि आप कॉंटेंट को कॉपी करके उसमे तोड़ा बहुत चेंजिंग भी करके पब्लिश करेगे तब भी आप का वो कॉंटेंट कॉपीराइट होगा और यूयेसेस कॉंटेंट का कोई फ्यूचर नही होगा. क्योकि आपके यूयेसेस कॉंटेंट को गूगल फाइंड कर लेगा. और आपके यूयेसेस कॉंटेंट को वो गूगल पर Rank नही देगा.
कॉपी करने पर गूगल पंडा साइट को सर्च से हटा देता है
यदि आप 1-2 महीने तक कॉंटेंट को कॉपी करके पब्लिश करते है तो बहुत ही जल्दी गूगल पंडा आपके वेबसाइट को पेनेलीज़े कर देगा. इसके अलावा यदि आप अपने वेबसाइट मे Adsense उसे कर रहे है तब आपके कॉपीराइट कॉंटेंट की वजह से आपके गूगल Adsense का अकाउंट भी ब्लॉक हो जाएगा.
और भी बहुत से नुकसान है कॉपीराइट कॉंटेंट. पूरे यकीन के साथ कह सकता हू की अगर आप कॉंटेंट को कॉपी करके पब्लिश करते है तो कभी भी आपका वेबसाइट लोंग टर्म तक नही जाएगा. और आपके वेबसाइट का कोई बाड़िया फ्यूचर नही होगा. इसलिए कॉंटेंट को कॉपी करना बंद करे और कुछ इंटरनेट पर अक्चा करे.
#2 कॉपीराइट कॉंटेंट की वजह से DMCA वेबसाइट को डेलीट कर सकता है
यदि आप किसी बड़े वेबसाइट से कॉंटेंट को कॉपी करते हो तो वेबसाइट का ओनर आपके खिलाफ DMCA (डिजिटल मिलेन्नीयम कॉपीराइट आक्ट), को रिपोर्ट कर सकता है. अगर आपकी कोई रिपोर्ट DMCA पर करता है तो वो आपके वेबसाइट के अगेन्स्ट आक्षन बहुत ही जल्दी लेगा.
यदि आप का वेबसाइट ब्लॉगगेर पर है तो DMCA आपके वेबसाइट को ब्लॉगगेर से डेलीट कर दिया जाएगा. और आपके इप अड्रेस को भी ब्लॅकलिस्टेड कर दिया जाएगा. अगर आपका इप अड्रेस लॉक हो गया तब आप कंप्यूटर से कभी भी दूसरा वेबसाइट नही बना पाओगे. इसलिए कॉपीराइट कॉंटेंट करना बंद कर दे.
अगर आपकी साइट से कोई कॉपी कर रहा है तो आप उसकी गूगल से रिपोर्ट करे, उसके लिए आप इस लिंक पर जाकर Form फिल करे.
Click Here to Report to Google
#3 वेबसाइट की रॅंकिंग सर्च एंजिन पर इंप्रूव्ड नही होगी
यदि आप कोई पॉपुलर पोस्ट को कॉपी करके अपने वेबसाइट पर पब्लिश करते है तो आपको यूयेसेस पोस्ट से कोई ट्रॅफिक नही मिलेगी क्योकि वो पोस्ट ऑलरेडी पब्लिश किया हुआ है. यदि आपके वेबसाइट पर ट्रॅफिक नही आएगा तो आपके वेबसाइट की रॅंकिंग भी नही इंप्रूव्ड होगी.
SEO टिप्स Rank बड़ाने के लिए जो आपको पता होना चाहिए अगर आप टॉप रंक चाहते है गूगल मे.
#4 कॉपीराइट कॉंटेंट एक इल्लीगल वर्क है
आपको इल्लीगल वर्क के बारे मे पता होगा, इल्लीगल का मतलब अगेन्स्ट रूल होता है. मतलब् आप रूल के खिलाफ काम कर रहे है. यदि आप अपने वेबसाइट को रूल के खिलाफ करा रहे है तो सर्च एंजिन आपको नेगेटिव मार्क देगा, ओर यदि आपको नेगेटिव mark मिलते है तब आपकी वेबसाइट सर्च एंजिन के टॉप पर कभी भी नही आएगी.
#5 यूज़र का आप पर से भरोसा उठ जाएगा
आपके रीडर को ये पता चल गया की आप कॉंटेंट को कॉपी करके पब्लिश करेट है तब उनका आप पर से ट्रस्ट ख्तम हो जाएगा और आप अपना रेस्पेक्ट भी खो देगे.
इसलिए कभी भी एक कॉपीकॅट ना बने क्यो किी ये एक तरह की गली है. हमेशा अपने विज़िटर को रेड हेल्पफुल इन्फर्मेशन देने की कोसिस करे. और इंटरनेट पर लीगल वर्क करे.
#6 कॉपीराइट इमेज भी उसे ना करे
ब्लॉगगेर ये ग़लती भी कर देते है, वो पोस्ट तो ओरिजिनल लिखते है, पर इमेज गूगल से डाउनलोड करके उसे कर लेते है, जिससे भी उनका नुकसान हो जाता है.. पर इससे बचने का भी एक बाड़िया तरीका है आप रायल्टी फ्री इमेज use करे कॉपीराइट का कोई life नही.
कॉपीराइट कॉंटेंट के क्या क्या डिसाड्वांटेजस है
आप अपने विज़िटर से ट्रस्ट और रेस्पेक्ट खो देंगे.
आप की इंटरनेट पर इमेज खराब हो जाएगी.
आपके वेबसाइट को गूगल पेनाल्टी का सामना करना पड़ेगा.
आप अपने वेबसाइट की सर्च एंजिन मे रॅंकिंग भी खो देंगे.
आप कॉपीड कॉंटेंट्स से कुछ भी पैसे नही कमा पाएगे. (Adsense का तो भूल ही जाइए.)
आपकी वेबसाइट कभी भी लोंग टर्म के लिए नही जेया पाएगी.
आपका दूसरे ब्लॉगगेर्स से अक्चा रिलेशन्षिप नही बनेगा.
आपके सपोर्ट मे कोई नही होगा और आपको अकेले ही काम करना होगा.
एक सक्सेस्फुल ब्लॉगगेर बनाने के लिए आपको अपने पॅशन के साथ काम करना चाहिए. यदि आप एक क्वालिटी और यूनीक पोस्ट लिखते है तब यूयेसेस कॉंटेंट को आपके यूज़र भी पसंद करेंगे और सर्च एंजिन मे भी वो कॉंटेंट फ्रेश होगा और उसको बाड़िया रंक न्ही मिलेगा.
कभी भी कॉंटेंट कॉपी करने के लिए हार्ड वर्क ना करे क्योकि ऐसा करने पर आपको कुछ भी नही मिलेगा ओन्ली टाइम वेस्ट होगा.
तो दोस्तो मैने आपको कॉपीराइट कॉंटेंट के बारे मे बताया की ये आपको कैसे नुकसान पहुचता है. यदि आप ओरिजिनल, जेन्यूवन ऑनेस्ट के साथ कॉंटेंट लिख कर पब्लिश करते है तो मई यकीन के साथ कह सकता हू की आपके अर्निंग, ट्रॅफिक और हाइ रंक सभी माइलेज. मूज़े उम्मेड है की आप अब दूसरे के वेबसाइट से कॉंटेंट को कॉपी नही करेंगे ओर अगर किए होगे तो उनको डेलीट करके एक नई सिरूबाड़ करेंगे.
यदि आपके पास कॉपीराइट कॉंटेंट के बारे मे और कोई आइडिया और एक्सपीरियेन्स है वो मुझसे कॉमेंट बॉक्स मे ज़रूर शेर करे और प्लीज़ इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ शेर करे ताकि वो भी ब्लॉग्गिंग का एक पहेली जान सके ओर ब्लॉग्गिंग मे कुछ अछा कर सके..
एक बात ओर मे सिर्फ़ उन ब्लॉगगेर से खाना चाहूँगा जो मेहनत करके लिखते है ओर कोई दूसरा उसको कॉपी करके अपने ब्लॉग मे डाल देता है तो आपको टेन्षन लेने की कोई ज़रूरत नही है, गूगल वेसए भी आपका साथ देगा ओर हम DMCA की मदद से उसके ब्लॉग को डेलीट भी करवा सकते है जिसके बारे मे हम आयेज जानेगे.
ये पोस्ट डेडिकेट है उन ब्लॉगगेर’स के लिए जो अंजाने मे ग़लतिया कर देते है, जानकारी ना होने के कारण…
0 Comments
Post a Comment