सचिन तेंदुलकर ने अपने खेल के दम पर क्रिकेट की दुनिया में अपनी विशेष पहचान बनाई है। यहीं नहीं वह राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं।
उनके नाम अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई विश्व रिकॉर्ड दर्ज हैं। उनमें से कुछ रिकॉर्ड तो ऐसे हैं जिन्हें तोड़ पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होगा।

आज हम भारत के पूर्व महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की कुल संपत्ति के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। खबरों के अनुसार, सचिन तेंदुलकर के पास कुल 150 मिलियन डॉलर यानी 1090 करोड़ रुपए की संपत्ति है।

सचिन के नाम पर टेस्ट और वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन और शतक बनाने के रिकॉर्ड दर्ज है। सचिन का एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली तोड़ सकते हैं। सचिन के नाम इसके अलावा भी कई रिकॉर्ड दर्ज हैं।