Ringtone Kaise Set Kare? – रिंगटोन कैसे सेट करे पूरी जानकारी हिंदी में।
अगर आपकी रिंगटोन बहुत Common और पुरानी हैं तो आप और आपके दोस्त ज़रूर उससे पक चुके होंगे। इसलिए सीखीए खुद रिंगटोन सेट करना। जानिए रिंगटोन सेट करने का तरीका कि Ringtone Kaise Download Karte Hain और फिर Apne Phone Mein Ringtone Kaise Lagaen.
अपने मोबाइल में एक अच्छी रिंगटोन होना आज के ज़माने की एक अच्छी आदत हैं। आपके फोन की रिंगटोन आपके बारे बहुत कुछ बता सकती हैं। अगर आप एक व्यस्त इंसान हैं जिसको बहुत कॉल आते हैं तो आपको अपनी मनपसंद और मधुर रिंगटोन ही रखनी चाहिए ताकि बार-बार कॉल आने की वजह से आप कम परेशान हो और साथ में आपके आस-पास के लोगो को भी परेशानी ना हो।
और अगर आपको बहुत कॉल नहीं भी आते तो भी आपको अपनी पसंदीदा गाने अथवा संगीत की रिंगटोन ज़रूर सेट करनी चाहिए। अगर आपको भी Ringtone Set Karna Hai लेकिन आपको नहीं आता तो ‘हिन्दी सहायता’ सिखाएगा आपको कि अपनी मनपसंद Ringtone Download Kaise Karte Hain और मोबाइल में रिंगटोन कैसे सेट करें।
अगर आपके पास जियो का फोन हैं तो जिओ फ़ोन में रिंगटोन कैसे सेट करते हैं यह भी आप यहाँ से सीख के जाएंगे।
Ringtone Kaise Set Karen
किसी भी फोन में रिंगटोन कैसे सेट करें की प्रक्रिया बड़ी सरल हैं। आपके फोन में पहले से ही कई सारी रिंगटोन मौजूद होती हैं जिसे हम System Ringtones कहते हैं। आप उन रिंगटोन में से कोई भी रख सकते हैं।
लेकिन अगर आपको कोई अपना मनपसंद गाना अथवा धुन रिंगटोन के रूप में रखनी हैं तो आपको उस धुन को डाउनलोड करना होगा। इसलिए Ringtone Kaise Set Hoga यह जानने से पहले देख लेते हैं कि Ringtone Download Kaise Karen.
Google Se Ringtone Kaise Download Karen
गूगल पर आपको हर तरह की रिंगटोन मिल जाएगी इसलिए देखते हैं गूगल की मदद से किसी भी प्रकार की रिंगटोन डाउनलोड कैसे करें?
Step-1: गूगल ओपन करे।
अपने फोन में गूगल के एप को ओपन करे।
Step-2: सर्च करे।
अब आप गूगल पर www.zedge.net सर्च करे। ऊपर की तरफ राइट साइड पर 3 लाइन का एक टैब होगा उस पर क्लिक करके Browse पर क्लिक करे।
Step-3: रिंगटोन चुने और डाऊनलोड करे।
Browse पर क्लिक करने के बाद आपको Ringtone पर क्लिक करना हैं और यह करते ही आपको कई सारी अलग-अलग प्रकार की रिंगटोन दिखेगी उसे आप सुन भी सकते हैं। और पसंद आने पर उस पर क्लिक करे। अब ‘Download’ टैब पर क्लिक करके उसे डाउनलोड करे।
Step-4: अपनी मनपसंद धुन सर्च करे।
आप चाहें तो सर्च बटन का उपयोग करके अपनी मनपसंद रिंगटोन खोज भी सकते हैं। आपको लगभग हर तरह की रिंगटोन यहाँ मिल जाएगी। डाउनलोड करने के बाद वो रिंगटोन आपके फोन में सेव हो जाएगी।
Mobile Mein Ringtone Kaise Set Karen
अब आपने जो रिंगटोन डाउनलोड कर ली हैं वह रिंगटोन कैसे सेट करते हैं वह जानिए।
Step-1: फोन में सेटिंग्स मेनू में जाए।
अपने मोबाइल पर एप्स में जाए और वहाँ से सेटिंग्स के एप को खोले। आप चाहे तो अपना Notification Bar नीचे कर के भी राइट साइड के कोने पर सेटिंग्स की निशानी पर क्लिक कर के सेटिंग्स ओपन कर सकते हैं।
Step-2: ‘Sounds and Vibration’ पर जाए।
सेटिंग्स मेनू में आपको कई सारे विकल्प नज़र आ रहे होंगे। उसमें से आपको Sounds and Vibration के टैब पर क्लिक करना हैं।
Step-3: रिंगटोन सेट करे।
अब रिंगटोन के विकल्प को चुने। आपको अपने फोन में पहले से ही In-Built होने वाली रिंगटोन की लिस्ट दिखेगी। उसमें भी आप सुन कर कोई एक सेट कर सकते हैं।
और अगर आपको अपनी डाउनलोड की गई रिंगटोन सेट करनी हैं तो ऊपर की तरफ राइट साइड में ‘+’ की निशानी या Internal Storage का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करे। अब आपकी डाउनलोड की गई रिंगटोन को चुनकर उसे सेट कर सकते हैं। सेट करने के लिए ‘Done’ पर क्लिक करना ना भूले।
आज ज़्यादातर लोगो के पास टच-स्क्रीन फोन हैं इसलिए उन्हे जिओ फ़ोन में रिंगटोन कैसे सेट करें यह नहीं पता रेहता। इसलिए आगे पढिए जिओ फ़ोन में रिंगटोन डाउनलोड कैसे करें और फिर उसे सेट कैसे करे।
Jio Phone Me Ringtone Kaise Download Kare
Step-1: अपने जियो फोन में Mobile Data ऑन करे।
रिंगटोन डाउनलोड करने के लिए इंटरनेट की ज़रूरत पड़ेगी अपने जियो के फोन में मोबाइल डेटा को चालू करे।
Step-2: Browser को ओपन करे।
अब अपने फोन में मेनू में जाकर Browser पर क्लिक करे और उसे खोले।
Step-3: वेबसाइट पर जाए।
अब www.zedge.net को टाइप कर के सर्च करे।
Step-4: रिंगटोन सर्च करे और चुने।
अब वेबसाइट पर Browse पर क्लिक करे। फिर आपको एक Search का टैब दिखेगा उस पर क्लिक कर के अपनी रिंगटोन को सर्च करे। सर्च के बाद आपको कई सारे विकल्प मिलेंगे और उसमें से सुन के रिंगटोन को पसंद करे। पसंद आने पर उसपे क्लिक करे और फिर Download के टैब पर क्लिक करके उसे डाउनलोड करे।
Jio Phone Mein Ringtone Kaise Set Kare
डाउनलोड करने के बाद जिओ फ़ोन में रिंगटोन कैसे लगाएँ?
अपने जियो फोन के सेटिंग्स मेनू में जाए।
अब Personalization के विकल्प मे Scroll करें और ‘Sound’ पर क्लिक करें।
अब ‘Tones’ पर क्लिक करें।
अब दूसरे विकल्प ‘Ringtone’ को चुनना हैं।
उसमे आपको System Ringtones यानि पहले से फोन में होने वाली रिंगटोन मिलेगी जिसमे से आप सुनकर कोई एक चुन सकते हैं।
डाउनलोड की गई रिंगटोन रखने के लिए Back जाइए और सबसे आख़िरी विकल्प Manage Tones को चुनिए।
उसमे दूसरे विकल्प ‘My Ringtones’ को चुनिए। और उसमे Add पर क्लिक करें।
आपके फोन की सारी Music Files दिखेगी। उसमे से आप अपनी पसंद की कोई भी रिंगटोन चुन के रख सकते हैं।
एक और तरीका हैं जिससे आप अपने जियो फोन में रिंगटोन सेट कर सकते हैं। इसके लिए अपने फोन का Music Player ओपन करें। आपको जो धुन रिंगटोन के तौर पर रखनी हैं उसे Play करे। अब उस सॉन्ग के Options के टैब पर क्लिक करें। आपको ‘Set as Ringtone’ का विकल्प पर क्लिक करना हैं जिससे रिंगटोन सेट हो जाएगी।
Conclusion
एक अच्छी रिंगटोन रखके आप Impressive भी लग सकते हैं। अपनी मनपसंद फोन की रिंगटोन रखने के लिए बार-बार किसी को पूछने या परेशान करने से अच्छा हैं आप खुद ऊपर के स्टेप्स फॉलो करके रिंगटोन सेट कर ले। जिसमे हमने आपको बताया Ringtone Set Karne Ka Tarika कि रिंगटोन कैसे डाउनलोड करें और वह Ringtone Kaise Set Kiya Jata Hai।
अगर रिंगटोन सेट करते वक़्त आप कहीं अटक रहे हैं तो आप अपने सवाल हमें कमेंट्स बॉक्स में करें और यह बताना न भूले की ऑडियो रिंगटोन कैसे सेट करें की यह जानकारी आपके लिए कितनी मदद-रूप रही।
0 Comments
Post a Comment