Apne Naam Ki Ringtone Kaise Banaye?

आज लगभग सभी लोग मोबाइल फ़ोन का यूज़ करते है, हमारे देश में बच्चो के पास भी स्मार्ट फोन होता है, एक सर्वे में पाया गया कि दुनिया में 10 में से हर तीसरे व्यक्ति के पास अपना खुद का पर्सनल फोन है। अब अगर फोन पर्सनल होगा तो सभी चाहते है की रिंगटोन भी पर्सनल हो।

कई मोबाइल फोन यूजर अपने मोबाइल में अपनी Apne Naam Ki Ringtone बनाना चाहते है लेकिन उन्हें यह नहीं पता है की Apne Naam Ki Ringtone Download कैसे करे। लेकिन दोस्तों अब आपको Naam Ringtone के बारे में सोचने की जरूरत नहीं है।

क्योंकि हम आपको हमारी इस पोस्ट में अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनाएं और अपने नाम की रिंगटोन कैसे सेट करें करें के बारे में बताने जा रहे है तो चलिए जानते है इसके बारे में।

Apne Naam Ki Ringtone Kaise Banaye/Download Kare

दोस्तों Apne Naam Ki Ringtone Banana कोई मुश्किल काम नहीं है। अगर आप ध्यान से इस पोस्ट को पढ़ेंगे तो आप बहुत अच्छे से सिख सकते है। इसलिए आप निचे लिखी स्टेप्स को ध्यान से पढ़िए और एक बार जब आपकी My Name Ringtone बन जाएगी तब आप भी अपनी Name Ringtone को अपने फोन में लगाकर दूसरों को सुना सकते है। Apne Naam Ki Ringtone Banane Ke Liye निचे दी गयी गयी स्टेप्स को फॉलो करे।

Step 1: Visit Website

सबसे पहले आपको Free Download Mobile Ringtone की वेबसाइट पर जाना होगा।

Step 2: Search Ringtone

आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलेगा जिसमे आपको एक सर्च का बॉक्स मिलेगा उसमे आपको आपका नाम इंटर करके सर्च करना होगा।

Step 3: Select Ringtone

आपको इस वेबसाइट पर कई प्रकार के रिजल्ट (Naam Ringtone) मिलेंगी आपको जो भी रिंगटोन पसंद आ रही है और आपको ऐसा लग रहा है कि यह रिंगटोन आपके फ़ोन के लिए बेस्ट है, तब आप उस रिंगटोन पर क्लिक कीजिये।

Step 4: Download Ringtone

उस रिंगटोन पर क्लिक करने के बाद आपको “Download” का आप्शन मिलेगा आपको उस डाउनलोड के आप्शन पर क्लिक करना होगा।

Step 5: Set Ringtone

अब रिंगटोन को अपने फ़ोन के वेब ब्राउज़र से डाउनलोड कर ले। Name Ringtone Download हो जाने के बाद आप अपने मोबाइल में उस रिंगटोन को अपने फोन कि साउंड सेटिंग्स में जाकर उसे अपनी डिफ़ॉल्ट रिंगटोन सेट कर ले… और लीजिये बन गयी आपके नाम कि रिंगटोन।