वीवो के फ्लैगशिप वीवो एक्स60 स्मार्टफोन सीरीज में वीवो एक्स60 का कर्व्ड स्क्रीन वेरिएंट जल्द ही लॉन्च होने वाला है। फिलहाल भारत में वीवो एक्स60 का फ्लैट स्क्रीन वेरिएंट बिक्री के लिए उपलब्ध है। वीवो एक्स60 प्रो के कर्व्ड स्क्रीन वेरिएंट के बाद देखें, क्या वीवो एक्स60 के कर्व्ड स्क्रीन वेरिएंट में देखने को कुछ खास होगा?
वीवो एक्स60 कर्व्ड स्क्रीन वेरिएंट लॉन्च फीचर्स
मुख्य विशेषताएं:
वीवो की फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज
कर्व्ड स्क्रीन वाला वीवो एक्स60 देखने में होगा शानदार
वीवो X60 सीरीज के मोबाइल कैमरे कमाल के हैं
वीवो एक्स60 कर्व्ड स्क्रीन वेरिएंट लॉन्च फीचर: पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रांड वीवो आने वाले समय में फ्लैगशिप वीवो एक्स60 सीरीज के मोबाइल में वीवो एक्स60 का कर्व्ड स्क्रीन वेरिएंट लॉन्च करने जा रहा है। मार्केट में वीवो एक्स60 वेरिएंट फ्लैट स्क्रीन का है। अब वीवो एक्स60 को कर्व्ड स्क्रीन के साथ लॉन्च किया जाएगा, जो इसके डिस्प्ले को और भी शानदार बना देगा। फिलहाल वीवो एक्स60 प्रो को कर्व्ड स्क्रीन डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है और यह देखने में काफी अच्छा है। अगर आप कुछ और दिन रुकते हैं तो बजट फ्लैगशिप वीवो एक्स60 में भी कर्व्ड डिस्प्ले होगा।
Vivo X60 Price
Price : Rs. 38,000
डिजिटल चैट स्टेशन के लीक्स के मुताबिक, वीवो एक्स60 के कर्व्ड स्क्रीन वेरिएंट को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। इस खास वेरिएंट में पिछले वेरिएंट की तुलना में छोटी बैटरी देखने को मिलेगी, जो 4200mAh की होगी। कीमत के बारे में कहा जा रहा है कि वीवो एक्स60 के कर्व्ड स्क्रीन वेरिएंट को भी वीवो एक्स60 के फ्लैट स्क्रीन वेरिएंट की समान कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल भारत में वीवो एक्स60 की कीमत करीब 38 हजार रुपये है। वहीं, वीवो एक्स60 प्रो की कीमत करीब 50 हजार रुपये है।
Vivo X60 Features, Specifications
वीवो के फ्लैगशिप स्मार्टफोन वीवो एक्स60 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.56 इंच का एचडीआर10+ सपोर्ट एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080x2376 पिक्सल है। एंड्रॉयड 11 के फनटच 11.1 ओएस वाले इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 5जी प्रोसेसर है। वीवो के इस फोन को 8GB और 12GB रैम ऑप्शन के साथ 128GB और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है।
कैमरा और बैटरी
Vivo X60 को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में पेश किया गया है, जिसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। इसके साथ ही 13-13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड और टेलीफोटो लेंस भी है। इस फोन से वीवो की कमाल की फोटोग्राफी की जा सकती है, जिसमें खास कैमरा लेंस का सहारा लिया गया है। सेल्फी के लिए वीवो एक्स60 में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। मिडनाइट ब्लैक और शिमर ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च हुए इस फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4300 एमएएच की बैटरी दी गई है।
0 Comments
Post a Comment