आप सभी ने Laser का नाम जरुर सुना होगा या फिर आपने कभी न कभी इसका उपयोग भी किया होगा। आपमें से ज्यादातर लोगो ने इसका नाम तो सुना है लेकिन इसके बारे में जानते कुछ नहीं, तो चलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको Laser के बारे में पूरी जानकारी देंगे। हम जानेंगे की Laser Kya Hai और Laser Full Form Kya Hai, तो चलिए आगे बढ़ते है।

Laser Full Form in Hindi – Laser की Full Form हिंदी में

हम सबसे पहले आपको लेज़र की फुल फॉर्म इसलिए बता रहे है क्युकी अधिकतर लोग Laser को केवल Laser ही बोलते है और इस कारन उन्हें यह भी नहीं पता होता की लेज़र एक short form है एक बड़े नाम का, जबकि लोग इसे खड़ की एक नाम समज़ते है।

“Laser” शब्द “light amplification by stimulated emission of radiation” के लिए एक Short Form के रूप में उभरा। एक लेजर एक Tool है जो electromagnetic radiation के उत्तेजित उत्सर्जन के आधार पर optical amplification की प्रक्रिया के माध्यम से Light Emit करता है।

Laser क्या है ? What is Laser in Hindi

एक Laser एक Tool है जो एक Optical Amplification की प्रक्रिया के माध्यम से coherent light की Beam Emit करता है। gas lasers, fiber lasers, solid state lasers, dye lasers, diode lasers और excimer lasers सहित कई प्रकार के लेजर हैं। इन सभी लेजर प्रकार components का Basic set साझा करते हैं।

Laser Technology का उपयोग कैसे होता है ? How is Laser Technology Used?

:Laser कई सारी ऐसी चीजों का प्रमुख हिस्सा है जिन्हे हम रोजाना उपयोग करते है। Blu-Ray और DVD प्लेयर जैसे कई सारे Consumer Product डिस्क से जानकारी Read करने के लिए Laser Technology पर निर्भर करते हैं।

Bar Code Scanner जानकारी को प्राप्त करने के लिए Laser पार्ट ही निर्भर करते हैं। Laser का प्रयोग कई surgical procedures जैसे LASIC Eye सर्जरी में भी किया जाता है।

Laser कैसे काम करता है ? How LASER Works ?

एक LASER तब बनाया जाता है जब Special Glasses, Crystals, या गैसों में परमाणुओं में इलेक्ट्रॉन Electric Current या अन्य Laser से Energy को Absorb करते हैं और “Exited” हो जाते हैं। Exited Electrons Low Energy वाली कक्षा से चारों एक High Energy कक्षा में जाते हैं परमाणु के nucleus में। जब वे अपने Normal या “Ground” State में लौटते हैं, तो Electron Photon Emit (Particles of Light) करते हैं और इसी प्रकार से Laser काम करता है।

तो दोस्तों, उम्मीद करता हु की आपको हमारा यह Laser से जुड़ा हुआ पोस्ट पसंद आया होगा। आज के पोस्ट में हमने Laser Kya Hai लेज़र कैसे काम करता है और लेज़र की Full Form क्या है जैसे कई सवालो का जवाब जाना। उम्मीद करता हु की आपको यह पोस्ट जानकरी युक्त लगा होगा और आपको इसमें काफी जानकरी भी मिली होगी।

अगर आप आने वाले समय में भी टेक्नोलॉजी से जुड़े ऐसे पोस्ट पाना चाहते है तो हमारे फ्री Newsletter को भी सब्सक्राइब करे ताकि हमरी पोस्ट आपको आपके inbox में ही मिल जाये।

इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर भी शेयर करना भी बिलकुल न भूले ताकि यह जानकारी अन्य लोगो को भी प्राप्त हो सके।