Google Task Mate App Kya Hai-Paise Kaise Kamaye : आज के हम इस आर्टिकल में Google Task Mate App के बारे में जानकारी लेने वाले है।
Google Task Mate App नाम सुनकर ही हमें पता चलता है की ये Google की ही Application है। इसलिए इस Application भरोसा करना सही रहेगा। लेकिन Google Task Mate App के बारे में बहुत से लोगो को सही से जानकरी नहीं है।
इसलिए आज हम इस आर्टिकल में Google Taskmate App kya hai? Google Task Mate App Se Paise Kaise Kamaye? Google Task Mate App Referral Code इन सब के बारे में हम आज जानेंगे।
Google Task mate App kya hai?
Google Taskmate एक Beta Version app है जिसे केवल Google Task Mate Referral Code द्वारा ही चलाया जा सकता है। क्योकि Google ने अभी तक इसके Referral Code को सभी लोगों तक नहीं पहुँचाया है। Google की इस नयी App को आप बहुत ही आसानी से Playstore से Download कर सकते है।
इस app में आपको Task को पूरा करना होता है जिसके बदले में आपको पैसे मिलते है। लेकिन इस app को केवल Referral Code के माध्यम से ही चलाया जा सकता हैं। इसलिए आप किसी भी गलत Referral Code को बार-बार उपयोग ना करें।
Note :- Google ने Task Mate App को नवंबर 2020 के लास्ट सप्ताह में Beta Version में Launch किया है। Task Mate App अभी Testing Mode में है इसी कारण अभी Limited Users ही इसको Use कर सकते हैं। इसलिए जब तक यह App Officially Launch नहीं हो जाती है तब तक हर कोई इसका इस्तेमाल नहीं कर सकता है।
Google Task Mate App में Login Kaise Kare
Google Task Mate App में Login करने के लिए आपके पास Refer Code का होना बहुत जरुरी है। क्योकि आप बिना Referral Code के आप इसे Use नहीं कर सकेंगे। लेकिन फिर भी आप इसको Use कैसे करते है इसके बारे में जानना चाहते है तो आगे दिए गए Step को Follow करे।
Step 1) सबसे पहले तो आपको Google Task Mate App को Google Play Store से Download करके Install करना है।
Step 2) जैसे ही आप इसे अपने Mobile में Open करते है आपको अपनी Email Id Select करने के लिए कहा जाता है। यहा पर आप जिस Email Id से Login करना चाहते है उसे Select करे और Get Started पर Click करे।
Step 3) अब आपके सामने Select App Language का Option आएगा। जिसमे आपको English और Hindi ऐसी 2 Language मिलती है। आप जिस भाषा में App को चलाना चाहते है उसे Select करे।
Step 4) इसके बाद आपको Referral Code डालना होता है। अभी आपको कही पर भी Refferal Code मिलेगा नहीं क्योकि हमने आपको पहले ही बताया है की ये Application Test Mode पर है।
Google Task Mate Referral Code कैसे प्राप्त करे?
जब आप अपना सही Refferal Code डालते है तब आपका Account पूरी तरह से Open हो जायेगा। अब आपको इसमें कुछ Task मिलते है जिसे आपको Complete करना होता है।
इस app में अलग-अलग तरह के टास्क को पूरा करके आसानी से पैसे कमाए जा सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है की इस app में बिज़नेस करने वाले लोगों द्वारा टास्क को डाला जायेगा जिसे पूरा करने पर गूगल आपको पैसा देगा।
टास्क अलग-अलग हो सकते हैं जैसे की सर्वे के सवालों के जवाब देना, अंग्रेजी से अन्य भाषाओँ में ट्रांसलेट करना, रेस्टॉरेंट की फोटो लेना आदि तरह के टास्क पूरे करने होंगे।
ऐसा बोला जा रहा है की इस app में दो तरह की केटेगरी के टास्क हो सकते हैं जैसे sitting और field । इसके अंतर्गत आप घर पर रहकर भी पैसा कमा सकते हो और बाहर जाकर टास्क पूरा करके भी पैसे कमा सकते हो।
Google Task Mate App Se Paise Kaise Kamaye
इस App में आपको अलग-अलग तरह के Task मिलते है। जिन्हें आप पूरा करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं। ऐसा भी माना जा रहा है की इस App में Business करने वाले लोगों द्वारा Task को डाला जायेगा। जिसे पूरा करने पर Google आपको पैसा देगा।
ये Task अलग-अलग तरह के हो सकते हैं जैसे की रेस्टॉरेंट की फोटो लेना, अंग्रेजी से अन्य भाषाओँ में ट्रांसलेट करना, सर्वे के सवालों के जवाब देना। इस तरह के Task को पूरा करना होता है।
ऐसा भी बोला जा रहा है की Google Task Mate App में Sitting और Field इन दो तरह की Category के Task होते हैं।
1. Sitting Tasks – इसमें आपको घर पर बैठे या कही भी बैठे Sentence की Audio Recording और language को Translate करना होता है।
2. Field Tasks – इसमें किसी आपको Restaurant, Places, Shop की Photos खींचनी होती है।
जैसे आप Tasks complete करते जाते है आपके Wallet में पैसे Add होते जायेगे। Minimum Rs 1000 पुरे होने पर आपके पैसे Bank Account में Transfer कर दिए जायेगे।
0 Comments
Post a Comment