प्राचीन समय में कहा जाता था कि मानव बुद्धि की कोई सीमा नहीं है। लेकिन फिर भी कुछ ऐसी त्रुटियां है जो कि मानव बुद्धि को सर्वश्रेष्ठ होने से रोकती है। हम यह कह सकते हैं कि मानव बुद्धि श्रेष्ठ तो है लेकिन सर्वश्रेष्ठ नहीं हैं। आज हम Artificial Intelligence पर बात करेंगे।
कई काम ऐसे भी होते हैं जो कि मानव नहीं कर सकते और मशीनें कर सकती हैं। कुछ काम ऐसे भी होते जो मानव धीरे और मशीनें काफी तेजी से कर सकती है। सोचिए अगर ऐसे में मशीनों के पास भी अपना अलग दिमाग हो तो वह कितनी काम की साबित होगी।
अब यह मात्र सोचने की बात नहीं रही क्योंकि ऐसा है। आपने कई बार एआई का नाम सुना होगा। आपने कभी इसका मतलब जानने की कोशिश नहीं की होगी तो मैं आपको बता दूं कि इसका मतलब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस होता है। अगर हिंदी में बात करें तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का मतलब कृत्रिम बुद्धि होती है।
यह एक तरह से मशीनों में मानव द्वारा डाली गई बुद्धि होती है लेकिन उसको समझने के लिए इसके बारे में सभी जानकारी प्राप्त करनी होगी, आज मैं आपको इस पोस्ट में कृत्रिम बुद्धि वाले की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में बताने जा रहा हूं।
Artificial Intelligence क्या है ? What is Artificial Intelligence in Hindi
वैसे तो हम अगर सरल भाषा में कहें तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक प्रकार की कृत्रिम बुद्धि है जो कि कंप्यूटर के लिए बनाई गई है। इसके कई सारे उदाहरण आपको यह देखने को मिल सकते हैं की Google Assistant जैसे सॉफ्टवेयर के पास अपना दिमाग है। यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की वजह से ही होता है।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंप्यूटर साइंस की ही एक ब्रांच होती है जिसका लक्ष्य मशीनों को विकसित करके उसमे दिमाग देना होता है। अगर आप सोच रहे हैं मशीनों में दिमाग आ जाएगा तो मानव सभ्यता पर खतरा भी हो सकता है तो यह बिल्कुल गलत है क्योंकि मशीनों में भले ही दिमाग होगा लेकिन उन पर पूरी तरह से हमारा कंट्रोल होगा।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस केवल इस हद तक ही हो सकता है कि वह हमारी मदद कर सके क्योंकि जिस तरह से विकसित मानव बुद्धि हुई है उस तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का विकसित होना मुश्किल ही है।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अब टेक्नोलॉजी इंडस्ट्रीज का एक मुख्य भाग बन चुका है और कई सारे सॉफ्टवेयर इस पर रन भी करते हैं। उदाहरण के लिए कहा जाए तो आपने कई बार मोबाइल में लूडो या शतरंज आदि का गेम खेला होगा तो उनमें जो सामने वाली टीम होती है जो कि अपने आप प्ले करती है वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा ही रन करते हैं।
Artificial Intelligence को बनाने का कारण क्या है ? What is Reasonable Reason for Create AI in Hindi
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हर चीज का कोई ना कोई कारण होता ही है तो फिर एक इतनी बड़ी टेक्नोलॉजी को बनाने का क्या कारण रहा होगा, यह सब आप जरूर जानना चाहते होंगे..तो आपको बता दु की इसके एक नही बल्कि अनेक कारण है। तो आज मैं आपको इनमें से कुछ मुख्य कारण बता रहा हूं।
1. Speech Recognition : आपने देखा होगा कि गूगल असिस्टेंट जैसे कुछ प्रोग्राम जो कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर चलते हैं उनकी खुद की अपनी आवाज होती है जो कि आप आसानी से समझ नहीं पाते हैं। यही है एक कारण आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को बनाने का ताकि लोग टेक्नोलॉजी को अपने दोस्त की तरह मानते हुए आगे बढ़ सके।
2. Learning : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को बनाने का एक मुख्य कारण लर्निंग भी है। जी हां, यानी कि पढ़ना। जैसा कि आपने नोटिस किया होगा अगर आप गूगल असिस्टेंट के नए फीचर यानी कि गूगल लेंस का कैमरा किसी भी चीज के आगे रखोगे तो वह उस चीज के बारे में रीडिंग करेगा और उसकी डिटेल्स आपको बता देगा।
3. Planning : अब जो तीसरा मुख्य कारण है वह प्लानिंग है यानी कि कोई भी काम करने से पहले उसका बनाया गया मॉडल कि हमें काम कैसे करना है। वैसे तो मनुष्य से अच्छी प्लानिंग कोई कर नहीं सकता लेकिन अगर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कि उसमें मदद मिले तो काफी अच्छी बात होगी। इसका एक उदाहरण यह है कि अगर आप गूगल असिस्टेंट से किसी चीज के बारे में कोई सवाल करेंगे जैसे कि ‘हलवा कैसे बनाना है और उसकी सामग्री क्या है’ तो वह आपको इसका सटीक जवाब देगा।
4. Problem Solving : कृत्रिम बुद्धि को बढ़ाने का एक सबसे बड़ा कारण समस्याओं का समाधान भी है क्योंकि कई बार छोटी छोटी समस्या के कारण कोई भी मनुष्य काफी ज्यादा परेशान हो सकता है। अगर आपकी समस्या ऐसी होगी जो कि कृत्रिम बुद्धि सॉल्व कर सके तो आपकी समस्या का समाधान आपको आसानी से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से मिल सकता है। जैसे कि अगर आप गूगल असिस्टेंट से पूछते हैं ‘दो और दो क्या होता है’ तो वह आपको तेजी से जवाब दे देता है ‘4’।
तो दोस्तों, आज हमने यहां पर आपको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में काफी सारी जानकारियां दी है। अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे !!
0 Comments
Post a Comment