Cloud Computing Kya Hai? – कैसे इसका Use करे और क्या है इसके लाजवाब फायदे!

बहुत से लोग Cloud Computing का Use तो करते है लेकिन उन्हें इस बात की जानकारी नहीं होती की वह Cloud Computing Services Use कर रहे है?.. और क्लाउड कंप्यूटिंग क्‍या होता है ?.. तो अगर आप भी अपनी Files या Data को Online Save कर रहे है लेकिन आपको नहीं पता है की यह कहाँ Save हो रही है और कैसे?…

… तो चलिए जानते है इसके बारे में।


Cloud Computing In Hindi

क्लाउड कंप्यूटिंग के बारे में जानकारी
हम सभी अपने Computer या Mobile में किसी File को Save करने के लिए किसी ना किसी Folder का Use करते है और उसमें अपनी File Save करते है जो की ज्यादातर Offline ही होती है।


जिससे की कभी Phone या Computer Change करने पर वो हमें नहीं मिलती है तो ऐसे में यह New Technology क्लाउड कंप्यूटिंग सर्विस बहुत ही काम आती है तो जानते है Cloud Computing Kya Hai.

what is cloud computing



Cloud Computing का Use Data Store करने के लिए किया जाता है। Internet के जरिये कोई Service प्रदान की जाती है तो उसे Cloud Computing कहा जाता है, इसमें Users अपनी जरुरत के हिसाब से Service का Use करता है।

यह Internet-based Computing है, जो की Shared Computer Processing Resources And Data को Computers और दूसरी Devices को On Demand Provide करती है। आप किसी भी जगह पर Internet Cloud पर Store किये गये Resources को Internet की Help से कही से भी Access कर सकते है।

Cloud Computing एक बेहतर Computing Network है। हमारे Data अच्छे से Process हो सके इसके लिए हमें एक अच्छे Computing Network की जरुरत होती है। Cloud Computing Network बहुत ही Popular Network है, यह Technology दुनिया में तेजी से बढ़ती जा रही है।

इसके इतना Use किये जाने का कारण है इससे होने वाले फ़ायदे जो आपको आगे बताए जाएँगे और इसके सिर्फ फायदे ही नहीं होते बल्कि कुछ नुकसान भी है।

Cloud Computing Ke Fayde Or Nuksan

Internet की वजह से आज बहुत से काम आसान हो गए है इसी तरह Cloud Computing भी Internet से Use की जाने वाली Service है जिसके बहुत से फायदे हैr।

लेकिन जहाँ Cloud Computing ने आपके काम को आसान बना दिया है तो वहीं Cloud Computing के नुकसान भी सामने आए है।

Cloud Computing Ke Fayde (Pros)

वैसे तो Cloud Computing के बहुत से फायदे है जो लोगों के बहुत काम आते है। अगर आप भी इसका Use करते है तो यह आपके लिए बहुत ही फ़ायदेमंद होगा। तो क्या है क्लाउड कंप्यूटिंग के लाभ जानते है आगे।

cloud computing pros 2

इससे आप कहीं भी किसी भी समय अपने Document को Use कर सकते है।
क्लाउड कंप्यूटिंग की विशेषताओं में सबसे मुख्य विशेषता है की Files को Mobile, Computer, Tablet में अलग – अलग स्थानों पर एक साथ Use किया जा सकता है।
इसे Use करना बहुत ही Easy है यह एक Computer / Windows Explorer की तरह ही दिखाई देता है।
अगर आपने अपने सारे Contact और Information को Cloud Storage पर Save किया है तो आपका Phone Format हो जाने पर भी यह Safe रहता है, आप अपना Email Login करेंगे तो आपका Data फिर से आ जाएगा।
आप अपनी Files को Online भी Edit कर सकते है।
इसमें किसी भी File Size की कोई Limit नहीं होती है, किसी भी Size की File को Online Share किया जा सकता है।
Cloud Computing को Use करने के लिए आपको Additional Hardware नहीं लगाना पड़ता है।
बहुत सारे Providers इस Service को Free में भी Provide करवाते है जैसे – Google Drive जिसमे आपको 15gb तक की Storage Free में मिलती है।
दोस्तों Cloud Computing इतनी बेहतरीन Technology है यह तो आपको पता चल गया और इसके फ़ायदों से भी आप अच्छे से वाक़िफ़ हो गए।

लेकिन क्या आपको पता है की Cloud Computing के फ़ायदों के साथ ही क्लाउड कंप्यूटिंग के नुकसान भी होते है।

Cloud Computing Ke Nuksan (Cons)

Cloud Computing का Use करना आपके लिए खतरे से भरा भी हो सकता है, जिसके बारे में शायद ही आपको जानकारी होगी तो जानते है क्या है क्लाउड कंप्यूटिंग का नुकसान।

इसमें इस बात का भी जोखिम रहता है की कोई भी आपके Data को Access कर सकता है।
Internet के बारे में तो आपको पता ही है की यह Secure नहीं है। आपके Data पर कभी भी Cyber Attack हो सकता है।
Cloud का Data Management करना बहुत ही टेढ़ा काम है।
जैसा की यह पूरी तरह से Internet पर निर्भर है तो अगर कभी Internet Connectivity Lost हो जाती है तो आपका काम वही रुक जाता है। यह भी क्लाउड कंप्यूटिंग नुकसान है।
तो आपको Cloud Computing का इस्तेमाल करने से इस तरह के नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

क्या आप क्लाउड कंप्यूटिंग के बारे में और भी सरल तरीके से समझना चाहते है तो चलिए इसे हम आगे कुछ Examples द्वारा समझते है।

What Is Cloud Computing With Example

क्लाउड कंप्यूटिंग के उदाहरण
Cloud Computing के यह उदाहरण Cloud Computing को और भी अच्छे से समझने में आपकी मदद करेंगे।

आइये जानते है इनके बारे में!

Google Apps, Cloud Computing का Example है जो Business Application Online उपलब्ध कराता है और Web Browser का Use करके Cloud Computing तक पहुंचा जा सकता है।cloud compuing exa
अभी तक आप जो Software Program अपने Computer और Laptop पर Install करते थे, अब इनकी बिल्कुल जरुरत नहीं होगी क्योंकि इन सभी Software के Features अब आपको Web Service के जरिये मिल जाएँगे।

Google Drive, Dropbox, Facebook, Gmail भी एक बेहतरीन उदाहरण है। Cloud Computing पर आप अपना Unlimited Data Store कर सकते है। इसके साथ ही Access और Manage भी कर सकते है।
Digital Photographs को Host करने वाली Service Picasa और Flickr.
Business Field में उपयोग किये जाने वाले Hubspot, Salesforce, Adobe Marketing Cloud भी इसके Example है।
Google Docs भी Cloud Computing के उदाहरण में शामिल है। यह Users को Word Documents, Spreadsheet, Presentation को Data Server पर Upload करने की Permission देता है।
YouTube भी एक Cloud Computing का उदाहरण है।
तो अब आप Cloud Computing Basics अच्छे से समझ गए होंगे। चलिए जानते है अब इसके प्रकार के बारे में।

Types Of Cloud Computing (Cloud Computing Ke Prakar)

Cloud Computing को 4 प्रकारों में बाँटा गया है, वे प्रकार कौन से है उनके बारे में आपको नीचे बताया जा रहा है।

Public Cloud Computing : इस Cloud Computing में User का कोई Control नहीं रहता है, यह प्रत्येक व्यक्ति के लिए Available रहता है, Public Cloud Computing कम Secure रहती है।

public cloud

Private Cloud Computing : Private Cloud Computing का सबसे अच्छा Example है – Google Drive जिसमें आपके सभी Documents आपके Email Id और Password से Secure रहते है। Private Cloud Computing को आपके अलावा कोई और Use नहीं कर सकता है। यह Public Cloud Computing की तुलना में ज्यादा Secure रहती है।

private cloud computing

Community Cloud Computing : यह Computing किसी Group Members के लिए रहती है, कोई और दूसरा व्यक्ति इसका Use नहीं कर सकता है। किसी Organization (संस्था) के Members ही उस Organization की Site पर Available Data का Use कर सकते है।

community cloud

Hybrid Cloud Computing : Hybrid Cloud में 2 या ज्यादा प्रकार के Cloud का Use किया जाता है, जैसे इसमें Public Cloud Computing और Private Cloud Computing दोनों का Use किया जाता है। जिसमें किसी Site पर कुछ Data सार्वजनिक (Public) तौर पर Available रहता है और कुछ Data Registered Users के लिए Available रहता है। इसे Hybrid Cloud Computing कहते है।

hybrid cloud 3

तो इस प्रकार के Cloud Computing का आप Use कर सकते है जो आपके Data Store करने में आपकी मदद करेगी।

Cloud Computing Ke Bare Me Jankari तो आपने जान ली लेकिन अब आप सोच रहे होंगे की इसका इस्तेमाल कैसे करना है तो आपके इस सवाल का जवाब भी आपको आगे ज़रुर मिलेगा।



Cloud Computing Kaise Use Kare (How To Use Cloud Computing)

आप कैसे अपने Photo, Videos, Document को Cloud पर Save कर सकते है, इसके लिए नीचे दी गई Steps को Follow करे।

Step 1. 

Create Gmail Account : Cloud Storage को Use करने के लिए आपको एक Gmail Id की जरूरत होती है। जैसे की Gmail या Google Account अगर आपका Gmail Account नहीं है तो पहले आप अपना Gmail Account बना ले।

create gmail ac for cloud computing

Step 2.

 Login Your Gmail Account : अगर आपका Gmail Account पहले से बना है तो आप अपने Gmail Account में Login करे।gmail ac login

Step 3.

 Open Drive App : Login करने के बाद आप Drive App को Open करे और + के Option पर Click करे।

drive

Step 4. Click Upload Option : अब आपके सामने कुछ Option आएँगे, इसमें से आपको Upload Option पर Click करना है।

Step 5.

Upload Your File : अब अपनी Gallery से कोई भी Video, Photo, Document Select करे और उसे Drive पर Upload कर सकते है। Drive पर Upload किसी भी Information को कहीं से भी Gmail Account Login करके Download कर सकते है।

drive 2
आप इस तरह सरल तरीके से अपनी किसी भी File और Document को Cloud Computing पर Save कर सकते है।

Cloud Computing Courses

अगर आप Cloud Computing Services में Expert बनना चाहते है तो आप इसके लिए Course भी कर सकते है।

आजकल Internet के द्वारा भी Students बहुत से Online Course करते है। Cloud Computing भी उनमें से एक है। Online Cloud Computing सीखने के लिए आपके पास बहुत सारे Options है।

cloud computing courses
कुछ Online Cloud Computing Course है जिन्हें आप कर सकते है जैसे-

Cloud Security

Mobile Cloud Computing
Cloud Computing Concepts
क्या आप Cloud Computing Services का फ़ायदा प्राप्त करने वाली Company के लिए काम करना चाहते हैं या Major Cloud Computing Vendors में से किसी एक के लिए काम करना चाहते हैं तो Coursera Google Cloud, Amazon, Web Services के Leaders से Cloud Computing Professional Certificate, Mastertrack Certificate, Specializations और Individual Course Offer करता है।

इन Course को करने के बाद आपको Cloud Computing के बारे में बेहतर तरीके से जानकारी मिल जाएगी।

Cloud Computing Architecture का Course इन सभी क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्सेस में सबसे Best है आइए डालते है इस पर एक नज़र….

Cloud Computing Architecture

क्या आप Cloud Computing में और भी ज्यादा Expert बनना चाहते है ?…

अगर हाँ?.. तो इसके लिए आप Cloud Computing Architecture Course कर सकते है।

दोस्तों Cloud Computing Architecture Course आप Cloud Application और Architecture के Expert बनने के लिए कर सकते है।

Cloud Computing Architecture


 यह 2 Top Cloud Platform Providers – Amazon Web Services और Microsoft Azure पर Dynamically Scalable (गतिशील रूप से स्केलेबल), Highly Available (अत्यधिक उपलब्ध), Fault-tolerant (दोष-सहिष्णु) और Reliable Applications (विश्वसनीय अनुप्रयोगों) और आवश्यक Core Skill sets को Design करने के लिए Enable रहेगा।

क्या आप Cloud Computing Projects बनाना चाहते है लेकिन आपको नहीं पता की आप इसके लिए कौन-कौन से Projects बना सकते है।

तो इसमें परेशान होने की बात नहीं है आगे आपको कुछ ऐसे Projects बताए गए है जिसे आप बना सकते है।

Cloud Computing Projects (Cloud Computing Mini Projects)


Cloud Computing पर Based Projects की बहुत सारी Variety है। अगर आप Engineer Student है या Researcher और Engineer है तो आपके लिए यह Projects बेहतर रहेंगे।

cloud computing project


  • Ebug Tracker – Bug Tracking System Project.
  • Data Duplication Removal Using File Checksum.
  • Android Offloading Computation Over Cloud.
  • Customized Aes Using Pad And Chaff Technique And Diffie Hellman Key Exchange.
  • Detecting Data Leaks Via Sql Injection Prevention On An E-commerce.
  • Cloud Based Attendance System.
  • Secure Text Transfer Using Diffie Hellman Key Exchange Based On Cloud.
  • University Campus Online Automation Using Cloud Computing.
  • Cloud Based Improved File Handling And Duplication Removal Using Md5.
  • Online Bookstore System On Cloud Infrastructure.
  • Cloud Based Online Blood Bank System.
  • Cloud Based Student Information Chatbot Project.
  • Secure File Storage On Cloud Using Hybrid Cryptography.
  • Cloud Computing For Rural Banking.


तो इतने तरह के Projects होते है Cloud Computing में इनमें से आप Projects बना सकते है।

Conclusion


इस तरह आपने जाना की Cloud Computing क्या होता है। अब आप भी इस Service का Use आसानी से कर पाएँगे।

Cloud Computing की Full Information आज आपको यहाँ जानने को मिली जिसमें आपने जाना…

Cloud Computing क्या है इसे कैसे Use करे।
Cloud Computing के फायदे और नुकसान क्या है।
Cloud Computing के प्रकार और Cloud Computing के Course आपको पता चले।
Cloud Computing के Example भी आपने जाने।
इसके साथ ही Cloud Computing Project के बारे में भी आपको जानकारी मिली।
कैसी लगी दोस्तों आपको यह जानकारी Comment Box में Comment करके जरुर बताए और अगर आपको लग रहा है की हम Cloud Computing से जुड़ी कोई सी जानकारी बताना भूल गए है तो आप वो भी Comment में बता सकते है।

तो इस Post को Social Media पर भी Share करे जिससे की और भी लोगों को इसकी जानकारी मिल सके। इसके लिए आप Facebook, Whatsapp, Instagram, Twitter का Use कर सकते है।

Thank You.