10 Best Ways to Earn Money Online at Home in Hindi 

घर बैठे Online पैसे कमाने के 10 सरल और आसान तरीका, बिना कॊई investment ke


Earn Money Online: Agar aap ek student ho ya retired person ya housewife, aur part time me kuchh earn karne ke bare me soch rahe hai tab aap sahi jagah par hai. Me yaha bataunga ki kaise aap ghar baithe apne Computer par kuch chand ghanta kam karke rupya kama sakate hai, vo bhi free of cost ke, bina kuchh invest kiye.


10 Best Ways to Earn Money Online | Online Paise Kamane ke tarike

Hum 21 vi sadi se gujar rahe hai aaj duniya itni fast ho gayi hai kisi ke pass samay nahi hai, chahe vo garib ho ya amir. Aur Har koi jaldi aur bahut paisa kamana chahta hai wo bhi bina mehnat kiye aur is darmyan vo apradh kar baithta hai, lekin dhyan rahe apko is tarah ka koi galat kaam nahi karna hai.
Har koi paise ke pichhe bhag rahe hai.
Aaj mehangai is kadar sabke sir par chha gayi hai ki aam aadmi ko apna ghar chalana bahut mushkil lag raha hai, yesi ghadi me har koi sochta hai koi side income ho to life easy ho jaye.
To me aapke liye Kuch Part Time work karke paise kamane ke tarike laya hu,

1. Be a Captcha Solver

Captcha Typing bahut hi easy work hai paisa kamane ka. Captcha Typing companies word per count ke base par payment deti hai. Uska scale hota hai 1000 word ka .60 $, 1$ ya 1.50$ timing ke hisab se.


Agar aap raat ko 12 baje ke bad captcha typing karte hai to 1000 word ka 1.50 dollar ($) milega aur din me karenge to aapko kam rate milega.
Qualification & requirement: Captcha typing me aapki koi qualification nahi dekhi jati bas apko Computer ka basic knowledge hona chahiye aur apki typing speed acchhi honi chahiye (50 se 55 WPM).
करीब 50 से 55 है, तो आप Captcha टाईपिंग करके हर घंटे करीब २ डॉलर एवं महीने में 1००० डॉलर के आसपास आराम से कमा सकते है।
इसमें कुछ tuff work नही करना पडता इसमें केवल Captcha typing में आपको इमेज एवं अक्षर जो दिखाई देगा वही आपको टाईप करना है, और इसके लिए आपके पास खुद का कम्प्यूटर हो तथा साथ में High-speed का internet connection होना चाहिये।
अब में कुछ अच्छे साईट का नाम बताने वाला हूं जिसमें आपकी पेमेंट की १००% गारंटी है, मतलब जब इन साईटो पर काम करेगें, तो १००% आपको पेमेंट मिलेगा ।
a. Megatyper or Protypers
b. Captcha2cash
c. 2captcha
d. Qlinkgroup

2. Make a Website

If you are a good Content writer, agar apke kalam me takat hai to aap visitor ko akarshit kar sakte hai, to aap is talent ko ek blog me convert karke aap easily paisa kama sakte hai


इसके लिए आपको एक domain और web-hosting खरीदना होगा, और Blog के डिजाईन का भी आपको कोई झंझट नही।
आपको WordPress में free of cost बहुत सारे templates मिल जाएगें। जिसके लिए आपको कुछ pay भी नहीं करना है । अब सवाल आता है की आपको jis क्षेत्र में अत्यधिक रूचि है, लिख डालिए और income के लिए आपको अपने blog को Google Adsence से connect करना होगा, फ़िर adsense आपके साईट पर advertisement रखेगा, और इस प्रकार जितनी आपकी blog popular होगी उतनी आपकी आय दोगुनि होती जाएगी।

3. Make a YouTube Channel

अगर आपको video and Photography का शौक है, तो अपने शौक को अपने आय में बदल डालिए। इसके लिये आपको क्या करना है- आपको अच्छे-अच्छे video बनानी है-निम्न Category पर:


  • prank video
  • Comedy Video
  • Many varieties Kitchen Recipe
  • How to do (Technologies)
  • Some Travel Guide tips
  • and much more as you like it.
video बनाने के बाद आपको अपना एक YouTube Channel बनाना है, फ़िर उस सारी video को वहां पर upload करना है, और अपने subscriber को बढाना है, फ़िर अपने YouTube partner program के लिए apply करना है।
फ़िर आपके Channel के approved होते ही उसपर Ad आने लगेगें और इस प्रकार आपकी आय आने लगेगी ।

4. Be a Freelancer

Freelancer भी एक बहुत ही अच्छा तरीका है, पैसा कमाने का, इसमें आपको अपने हुनर के दम पर आप अच्छी इनकम कर सकते है।
इसमें मुख्य फ़ंडा यह है कि आजकल बडी-बडी कम्पनियां अपने प्रोजेक्ट के लिए Expert Hire करती है,
इनके project के निम्न प्रकार है – Content Writer, web designer, system maker and much more, वहां पर आपको अपनी service देनी है । यहां पर में कुछ कम्पनियों के नाम इस प्र्कार है:


  • Outfiverr.com
  • Upwork.com
  • Freelancer.com
  • Worknhire.com
इन कम्पनियां अपने project के according बडा package देती है, और इसमें आप full time या Part time work कर सकते हो ।

5. Work with PTC Sites

PTC का मतलब होता है paid to click, ये भी Ad पर ही आधारित है ।


paid to click side से पैसा कमाना बहुत ही आसान है, लेकिन थॊडी जानकारी लेकर क्योकि आजकल Internet पर बहुत सारे scammer भरे पडे है।
ये paid to click site hai unpar जो Ad जो देखते हो, उसका वो भुगतान करती है, ये Ad करीब ३० सेकेंड का एक होता है, उसका भुगतान रेट फ़िक्स होता है, उसी के अनुसार ये आपको भुगतान करेगी, पेपाल में।
लेकिन अगर आपके पास समय नही है, और आप investment में interested हो तो आप यहां रेफ़ेरल खरीद्कर अच्छी आय कर सकते है। इनमे कुछ साईट के नाम:-
  • Neobux.com
  • Scarlet-clicks.info
  • Ojooo.com
  • Gptplanet.com

6. Taking Surveys

अगर आपकी sense of hummer अच्छा है, तो आप surveys side पर कुछ अन्य प्रश्नो के जवाब देकर तथा surveys हल करके १००० डॉलर हर महीने कमा सकते है।
इसमे आपको कुछ बडा काम नही करना होता है, आपको market का research करना होता है। उसे के अनुसार surveys side आपको प्रशन पुछ्ते है, ये जितने प्रशन पुछेगें, उनका उतर सही हुआ तो तुरन्त पैसा आपके अकाउण्ट मे जमा कर देगें फ़िर आप पेपाल (Paypal) से अपने बैंक में भुगतान ले सकते है।
कुछ surveys side के नाम इस प्रकार है:


  • Clixsense.com
  • Toluna
  • Swag bucks
  • Value opinion

7. Translator Job

अगर आप हिन्दी, English के अलावा Spanish, French, German एवं अरब भाषाओ में अच्छी ज्ञान रखते है तो आप online translator work के जरिए अच्छी आय कर सकते है। जिसमें कुछ कम्पनियां आपको hire करती है, जैसे:


  • Freelancer.in
  • Fiverr.com
  • Worknhire.com
  • Upwork.com
इनमे भुगतान आपको हर शब्द के हिसाब से मिलता है, इस्मे कुछ शब्दों पर आपको १ से ५ रुप्या तथा १० रुप्या तक मिल सकता है ।

8. Gamming Site

आपनॆ Bitcoin एवं Dogecoin का नाम सुना होगा, अगर नही तो सुने, १ Bitcoin के बराबर ४ लाख रुप्या होता है और इसके लिये आपको Coinbase एवं Blockchain में online account खोलकर पेपाल से कनेक्ट करना होता है, और इस gamming side से कमाकर भुगतान सीधॆ आपके खातों में लिया जा सकता है। कुछ gamming sides नाम इस प्रकार है:-


  • Freebit.co.in
  • Freedoge.co.in
इसमे आपको हर घंटे आपको bet करना होता है, और ये आपको भुगतान सप्ताहिक करते है। इसमे आप कुछ ज्ञान लेकर काम किया जाय तो इसमे भी अच्छी आय लिया जा सकता है।

9. Earning From App

आजकल market में बहुत सारे app आ चुके है जैसे Paytm, PhonePe, Google Pay, mCent, TrueBalance आदि।
इस सबके app को अपने smartphone में play store से download करके कुच्छ आसान सा काम करके अच्छी आय कर सकते है।
अपना भी app बनाकर भी आय की जा सकती है ।

Us app ko Admob se connect karke bhi good earning kar sakte hai.

10. Affiliate Marketing

अगर आप वाकई में पैसा बहुत कमाना चाह्ते हो, और कठिन मेहनत करना चाहते हो, तो बहुत सारी E-commerce कम्पनियां जहां पर आपकी बहुत जरुरत है , जैसे- Amazon, Flipkart, Ebay, Clickbank etc.


इन कम्पनियो के साइट पर अपने product को promote करके लाखो कमा सकते हो।
आप अमेज़न, फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों से seller बनकर तथा affiliate system से भी कमा सकते है ।
Seller means अगर आपके पास कोई Product हो तो आप seller बनके अपने product को सेल करके लाखो कमा सकते है।